Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident in Siwai Patti Uncontrolled Truck Kills Young Biker on Holi Visit

बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मंगेया में शुक्रवार शाम को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक सुनील राम (25) को रौंद दिया। सुनील होली के मौके पर अपने गांव आया था और सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। ट्रक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

- सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मंगेया के समीप हुआ हादसा - बाहर रहकर करता था मजदूरी, होली में आया था घर

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता।

सिवाईपट्टी थाने के मंगेया के समीप शुक्रवार की शाम शिवहर सड़क पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इसमें अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी सुनील राम (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह मंगेया में अपने मौसा गेना राम के घर आया था और शाम में सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील बाहर में रहकर मजदूरी करता था। होली को लेकर गांव आया था। युवक की मौत से चीख-पुकार मची हुई है।

थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें