दौड़ने जा रहे युवकों की बाइक में टेम्पो में मारी टक्कर, एक की मौत
मुजफ्फरपुर में दौड़ का अभ्यास करने जा रहे युवकों की बाइक को बेकाबू टेम्पो ने ठोकर मार दी। इस हादसे में 18 वर्षीय रोहित राज की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त कौशल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दौड़ का अभ्यास करने जिला स्कूल मैदान जा रहे युवकों की बाइक में मंगलवार की सुबह बेकाबू टेम्पो ने ठोकर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय रोहित राज की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त कौशल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। कौशल को एसकेएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया है। घटना सुबह करीब पांच बजे नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका और बंगलामुखी मंदिर के बीच की है।
बताया गया कि दोनों युवक सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही मोहल्ले के रहने वाला हैं। मामले में मृतक रोहित के पिता तारानंद राणा के फर्द बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया है कि उनका पुत्र रोहित राज और उसका दोस्त कौशल कुमार नौकरी के लिए दौड़ का अभ्यास करते थे। दोनों दौड़ने के लिए बाइक से जिला स्कूल जा रहे थे। रास्ते में कन्हौली नाका और बंगलामुखी मंदिर के बीच मुख्य सड़क पर बेकाबू टेम्पो ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में उनके पुत्र का सिर फट गया और दाहिने पैर में काफी चोट आई। साथ ही उसके दोस्त कौशल का भी सिर फट गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस दोनों को उठाकार सदर अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों से उनको घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे एसकेएमसीएच पहुंचे, तबतक डॉक्टर ने उनके पुत्र को मृत घोषित कर दिया था। तारानंद राणा ने टेम्पो चालक पर लापरवाही व तेजी से चलाने का आरोप लगाया है। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक टेम्पो छोड़कर भाग निकला। टेम्पो जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।