Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident in Jaitpur Young Woman Killed by Car After Bike Collision

दो बाइकों की टक्कर में सड़क पर गिरी विवाहिता की कार से कुचलकर मौत

जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा बाजार में शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर के बाद एक कार ने 25 वर्षीय विभा देवी को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई और तीन साल के बच्चे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 8 Nov 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में सड़क पर गिरी विवाहिता की कार से कुचलकर मौत

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा बाजार पर शुक्रवार को दो बाइक टकरा गई। उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक सवार वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी निवासी बचनू सिंह पुत्री विभा देवी (25) को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह मायके करनेजी से छठ व्रत करने के बाद चचेरे भाई के साथ बाइक से तीन साल के बच्चे के साथ मोतीपुर थाना क्षेत्र के डोरा छपरा गांव स्थित ससुराल जा रही थी। उसी दौरान दो बाइक टकरा गई। चालक व बच्चा दूर फेंका गया, जबकि विभा सड़क पर गिर गई, जिसे पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया।

हादसे की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। वहीं चालक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मो. जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि चालक को पुलिस ने छोड़ दिया है। उसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें