Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Claims Life of Young Man in Kanti Protests Erupt

कांटी में वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा

कांटी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक वाहन ने सड़क पार कर रहे राजकिशोर साह (31) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर एनएच जाम कर दिए। मृतक पर्व के लिए सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 8 Nov 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

कांटी। थाना क्षेत्र के लसगरीपुर पंचायत भवन के समीप गुरुवार सुबह वाहन ने सड़क पार कर रहे टरमा निवासी विशु साह के पुत्र राजकिशोर साह उर्फ मुनटुन (31) को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया। जाम के कारण फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मुनटुन घर से पैदल पहाड़पुर बाजार छठ पर्व का सामान लेने जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान वाहन ने रौंद दिया। अचानक पर्व पर युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पत्नी और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है, जिसे आसपास के लोग ढांढ़स बंधा रहे थे। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें