Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Claims Life of Advocate on Way to Vote in Hajipur

गोरौल : वोट डालने जा रहे अधिवक्ता की हादसे में गई जान

गोरौल में काजीपुर थाने के पास एकारा पुल के पास शनिवार सुबह एक वाहन ने बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह को कुचल दिया। वह हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता थे और जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
गोरौल : वोट डालने जा रहे अधिवक्ता की हादसे में गई जान

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। काजीपुर थाने के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित एकारा पुल के पास शनिवार सुबह करीब आठ बजे वाहन से कुचलकर बाइक सवार अधिवक्ता चैनपुर निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह (50) की मौत हो गई। वह व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में अधिवक्ता था और जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालने जा रहे थे। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि घर से निकलने के करीब आधे घंटे बाद मनहूस सूचना मिली। भतीजी को विदा कर कौशल जा रहे थे हाजीपुर

ग्रामीणों ने बताया कि रामजतन सिंह के यहां शुक्रवार की रात उनके छोटे पुत्र मुकेश सिंह की पुत्री बरात आई थी। शादी संपन्न होने के वाद सुबह में भतीजी को विदा कर कौशल किशोर कोर्ट जा रहे थे। मां शकुंतला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी शशिकला देवी पति का शव देखकर बेहोश हो जा रही थी। उसे दो बेटे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें