Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraffic Safety Campaign in Muzaffarpur Helmets and Seatbelts Emphasized

सड़क सुरक्षा माह को लेकर परिवहन विभाग का रोको-टोको अभियान शुरू

मुजफ्फरपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने रोको-टोको अभियान चलाया। वाहन चालकों को गुलाब भेंटकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। कुछ लोगों ने अपनी गलती मानकर सुधारने का वादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड, मोतीझील पुल, पानी टंकी चौक आदि जगहों पर रोको-टोको अभियान के तहत वाहन चालकों को गुलाब भेंटकर हेलमेट पहनने व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से इसे नहीं दोहराने की बात कही। कुछ ने बहस व बहानेबाजी भी की।

पानी टंकी चौक पर एक बाइक सवार ने बहस शुरू कर दी। बीमारी का हवाला देकर हेलमेट नहीं पहनने की बात कही। जबकि, बाइक में उन्होंने हेलमेट फंसा रखा था। वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्हें जुर्माना कर छोड़ा गया। मालगोदाम चौक पर बिना हेलमेट के पकड़े गये कई बाइक सवारों ने गुलाब का फूल देखकर आगे से गलती नहीं करने की बात कही। डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में एडीटीओ राजू कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार, एमवीआई रंजन कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, इआई अनिल कुमार व श्री पंकज, इएसआई अंशु कुमारी, संकेत कुमार, चंदन कुमार व पूरी टीम मौजूद थी।

मोडिफाइड सैलेंसर व बिना आईएसआई के हेलमेट विक्रेता को चेतावनी :

अभियान के दौरान अमर सिनेमा रोड में हेलमेट बेच रही दुकानों की जांच एडीटीओ राजू कुमार ने की। एक विक्रेता के यहां बिना आईएसआई मार्का का हेलमेट मिला, जो सुरक्षित नहीं होता। वाहनों में तेज आवाज वाले मोडिफाइड सैलेंसर विक्रेताओं के दुकानों की भी जांच की गयी। दोनों को चेतावनी दी गयी कि वह अविलंब नियम के खिलाफ इन सामानों की बिक्री बंद कर दें, नहीं तो उनपर कानूनी कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें