चांदनी चौक : फ्लाईओवर के नीचे चारों ओर कब्जा, चौथाई बचती है सड़क
मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक चौराहे पर जाम की समस्या अवैध कब्जे और पुलिस की अनुपस्थिति के कारण बढ़ रही है। वाहन पार्किंग और फुटपाथी दुकानों की भरमार से सड़क का एक चौथाई भाग ही बचता है। चालक की मनमानी और...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता चांदनी चौक चौराहे के चारों तरफ सड़क पर जाम लगने के दो कारण हैं। पहला सड़क पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण और दूसरा पुलिस की अनुपस्थिति है। चांदनी चौक फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ मेन रोड से लेकर सर्विस रोड के करीब आधे हिस्से में वाहनों की पार्किंग और मरम्मत के काम हो रहे हैं। चौराहे के आसपास एक दर्जन से अधिक चाय, फल, पान आदि की फुटपाथी दुकानें या ठेला लगते हैं। इससे चौड़ी सड़क का एक चौथाई भाग बचता है। ऐसे में 18 पहिया या उससे बड़े ट्रकों के आवागमन के दौरान ट्रैफिक फंसने लगता है। चौराहे के पास खासकर पुल के सटे हिस्से में बड़े वाहनों को टर्न लेने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है।
शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे चौराहे को पहले पार करने की चालकों की मनमानी के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। विनोद कुमार, राजीव सहाय व अन्य ने बताया कि पुलिस की तैनाती नहीं होने से आगे निकलने की होड़ में सड़क जाम से लेकर चालकों के बीच तू-तू-मैं-मैं से हाथापाई तक हो जाती है। स्थानीय थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी आती है पर कभी सड़क पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह पर दुकान व वाहन लगते हैं पर कोई टोकने वाला नहीं है। हद तो यह कि चौराहे के एक हिस्से में अस्थायी बस व टेम्पो स्टॉप बन गए हैं। वहां दरभंगा, मोतिहारी व अन्य रूट की बसों के साथ ही कांटी रूट के टेम्पो का ठहराव होता है। समीप से ही बड़े-छोटे वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं। ऐसे हालात में हादसे या अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
भगवानपुर से चांदनी चौक के बीच दोनों तरफ कब्जे से हाईवे सिकुड़ा
भगवानपुर चौराहा से चांदनी चौक के बीच हाईवे दोनों तरफ कब्जे से सिकुड़ गया है। यहां सर्विस रोड पर सबसे अधिक समस्या है। गैराज, ऑफिस या दुकानों के सामने की सर्विस रोड पर कब्जा कर पार्किंग बना दिया गया है। बाइक, टेम्पो, कार-जीप से लेकर बस-ट्रक तक की पार्किंग हो रही है। इसके कारण भगवानपुर चौराहे से बीबीगंज पुल के बीचे चार जगह दूसरे वाहन चालकों के आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचता है। किसी तरह बाइक सवार निकल पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।