कोहरे और जाम से कई छात्रों की परीक्षा छूटी
बोचहां में एनएच 57 पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण भीषण जाम से इंटर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केएमआरजे इंटर कॉलेज के छात्र अंकुश कुमार और सौरभ कुमार सहित कई छात्रों की परीक्षा छूट गई।...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 57 पर बखरी गरहां एवं मझौली में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भीषण जाम के कारण शनिवार की सुबह इंटर परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। केएमआरजे इंटर कॉलेज बैद्यनाथपुर के छात्र अंकुश कुमार एवं सौरभ कुमार सहित कई छात्रों की परीक्षा छूट गई। श्री पारसनाथ हाईस्कूल बोचहां केंद्र पर गुहार लगाकर थक चुके दोनों छात्रों ने बताया कि भारी कोहरे और जाम में फंसकर दो मिनट बाद लेट पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। उधर, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, हाईस्कूल बोचहां एवं मिडिल स्कूल बोचहां सहित तीनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने तीनों केंद्रों पर खुद गश्त लगाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।