Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTop Players Lead Bihar Amateur International Chess Championship

आशुतोष, किशन व विशाल संयुक्त रूप से शीर्ष पर

बिहार एमेच्योर इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैम्पियनशिप के तीसरे दिन, पटना के आशुतोष कुमार, बेगूसराय के किशन कुमार और पटना के विशाल शर्मा ने शीर्ष स्थान पर पहुँचकर पांच-पांच अंक अर्जित किए। प्रतियोगिता में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 08:54 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। झपहां के तिरहुत फिजिकल कॉलेज स्थित रविनदंन सहाय इंडोर हॉल में चल रहे बिहार एमेच्योर इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैम्पियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को तीन वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शीर्ष पर आ गये हैं। पांचवें चक्र की समाप्ति पर पटना के आशुतोष कुमार, बेगूसराय के किशन कुमार व पटना के विशाल शर्मा पांच-पांच अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं।

इससे पहले चौथे चक्र की बाजी में उलटफेर देखने को मिला। ´पटना के मिनहाज उल होदा ने कई खिलाड़ियों के साथ शीर्ष पर चल रहे राज्य चैम्पियन पटना के ही रेयान मोहम्मद को बराबरी पर रोक दिया।

पांचवें चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर बेगूसराय के किशन कुमार ने लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज को, दूसरे बोर्ड पर पटना के आशुतोष कुमार ने मुजफ्फरपुर के अमृत रौनक को, चौथे बोर्ड पर पटना के विशाल शर्मा ने पटना के ही वेदांत वैभव को, पांचवें बोर्ड पर पटना के रेयान मोहम्मद ने मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य को, छठे बोर्ड पर खगड़िया के शुभम कुमार ने पटना के देवांश केशरी को, सातवें बोर्ड पर पटना के हिमांशु हर्ष ने मनोज चौधरी को, आठवें बोर्ड पर पटना के मिनहाज उल होदा ने किशनगंज के प्रभात कुमार व दसवें बोर्ड पर बेगूसराय के गौरव कुमार ने पटना के रुद्रवीर सिंह को हराया। तीसरे बोर्ड पर मुजफ्फरपुर के पवन सिंह एवं पटना के विवेक शर्मा के बीच बाजी ड्रॉ रही।

आयोजन सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायकों में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नंद किशोर, डिप्टी आर्बिटर पिंकी बनर्जी, आशीष राज, विजय कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रत्युष कुमार, अजय कुमार मिश्रा, अंकित कुमार मिश्रा, चंद्रा राज आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें