आज स्नातक में दाखिले का अंतिम दिन
बीआरएबीयू में स्नातक पहली मेरिट लिस्ट के लिए दाखिले की बुधवार को अंतिम तारीख है। छुट्टी के कारण विवि प्रशासन ने स्नातक में दाखिले के लिए 19 जून तक...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।
बीआरएबीयू में स्नातक पहली मेरिट लिस्ट के लिए दाखिले की बुधवार को अंतिम तारीख है। छुट्टी के कारण विवि प्रशासन ने स्नातक में दाखिले के लिए 19 जून तक की तारीख तय की थी। इससे पहले 15 जून दाखिले की अंतिम तारीख तय थी। विवि प्रशासन पहली मेरिट लिस्ट में दाखिले के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अबतक 76 हजार छात्रों ने दाखिला ले लिया है। 15 जून तक 70 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था। स्नातक में अब तक एलएसडब्ल्यू में सबसे कम सिर्फ एक दाखिला हुआ है। एलएसडब्ल्यू में तीन छात्रों ने आवेदन किया था। भोजपुरी में 31 छात्रों ने आवेदन किया था, इसमें आठ छात्रों ने दाखिला लिया है। पूरे कला संकाय में 1 लाख 34 हजार 399 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 59 हजार 678 छात्रों ने दाखिला लिया है। साइंस में 22 हजार 87 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 13 हजार 217 छात्रों ने दाखिला लिया है। बीकॉम में 5645 आवेदन आये थे। इसमें 3948 दाखिले हुए हैं। बीकॉम में सबसे अधिक दाखिले अकाउंट फिनांस में हुए हैं। इस विषय में 3843 छात्रों ने दाखिले लिये हैं। कला संकाय में सबसे अधिक दाखिले हिन्दी और हिस्ट्री में हुए हैं। साइंस में सबसे अधिक दाखिले जूलॉजी विभाग में हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।