Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTicket Checking Drive in Sonpur Railway Division Over 3 000 Passengers Caught Without Tickets

बिना टिकट धराए 3,054 यात्रियों से 20.11 लाख वसूला जुर्माना

मुजफ्फरपुर के सोनपुर मंडल में गुरुवार को टिकट जांच अभियान चला, जिसमें 3,054 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। इनसे 20.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान ने वर्ष 2024-25 में 6 लाख 20 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
बिना टिकट धराए 3,054 यात्रियों से 20.11 लाख वसूला जुर्माना

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-मानसी रेलखंड पर गुरुवार को गहन टिकट जांच अभियान चला। इस दौरान स्टेशन व ट्रेनों से 3,054 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। इनसे 20.11 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।

सोनपुर मंडल के पीआरओ रामप्रताप सिंह ने बताया कि वरीय डीसीएम रौशन कुमार और आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ के नेतृत्व में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक टिकट जांच अभियान चला। सोनपुर से शुरू अभियान सोनपुर-हाजीपुर, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-बरौनी, बरौनी-बेगूसराय, खगडिया-मानसी-नवगछिया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में चला। प्रीमियम, मेल-एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर ट्रेनों में भी टिक जांच की गई। इसमें बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करते 3,054 यात्री पकड़े गए, जिनसे 20,11,270 रुपये जुर्माना वसूला गया।

टीटीई संजीव ने 30 केस में ही वसूले 37155 रुपये जुर्माना :

अभियान के दौरान टीटीआई खगड़िया स्क्वायड के विश्वजीत कुमार ने सबसे अधिक 36 केस में 37300 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं टीटीआई मुजफ्फरपुर स्लीपर संजीव कुमार ने 30 केस में 37,155 रुपये जुर्माना वसूला। टीटीआई बरौनी स्लीपर विजय कुमार 37,300 रुपये, सीटीआई सोनपुर स्लीपर बीरेंद्र कुमार ने 11,300 रुपये और नवगछिया स्क्वायड ने 286 केस में एक लाख 91 हजार 750 रुपये जुर्माना वसूला।

38 लाख जुर्माना वसूला :

बताया गया कि सोनपुर मंडल ने वर्ष 2024-25 में 6 लाख 20 हजार 802 बिना टिकट व अनुचित टिकट के मामले दर्ज किये है। इनसे करीब 38 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है। सोनपुर मंडल में प्रतिदिन 11 केस एवं 7000 रुपये प्रति टीटीई ने केस दर्ज कराए हैं, जो पूमरे के सभी मंडलों में सर्वाधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें