Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThree robbed from Ahiyapur and Patna plotting bank robbery

बैंक लूट की साजिश रचते अहियापुर व पटना से तीन धराए

अहियापुर थाने की पुलिस ने बैंक लूट की साजिश रचते शातिरों को पकड़ा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 May 2021 03:46 AM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने की पुलिस ने बैंक लूट की साजिश रचते शातिरों को पकड़ा है। शुक्रवार को नाजिरपुर में छापेमारी कर पुलिस ने दो शातिर सहबाजपुर के मिंटू कुमार और नाजिरपुर के रोहित कुमार को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पटना से सहबाजपुर के ही मुरारी कुमार को दबोचा लिया। रोहित के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा चोरी की तीन बाइक और चार मोबाइल भी पुलिस ने मौके से जब्त की। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों को शनिवार को कोर्ट पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अहियापुर थाने के थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नाजिरपुर इलाके में कुछ अपराधियों को जमावड़ा लगा हुआ है। किसी बांसबाड़ी वाले बैंक को लूटने की साजिश बुन रहे थे। वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए नाजिरपुर इलाके की नाकेबंदी की गई। इस दौरान मिंटू और रोहित को पकड़ लिया है। वहीं, दरभंगा के सोनू कुमार, नाजिरपुर के गायत्री मंदिर के समीप का रहने वाला सूरज कुमार और सहवाजपुर चक गाजी का संतोष झा भाग गया। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी की गाड़ी का इस्तेामाल करने को लेकर एफआईआर की गई। मुरारी कुमार अहियापुर के अलावा नगर और बोचहां थाने से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इसके अलावा मिंटू कुमार अहियापुर थाना से ही उत्पाद अधिनियम के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

दरभंगा पुलिस ने की सभी से पूछताछ :

बताया जाता है कि रोहित, मुरारी व मिंटू मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी में भी कई लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है। दरभंगा पुलिस अहियापुर आकर सभी से पूछताछ कर गई है। वहां भी ये लोग लूट व छिनतई की घटना में वांटेड है। दरभंगा पुलिस तीनों को अपने मामले में रिमांड करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें