Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThree lakh damage from shot circuit in Madvan Block office

मड़वन प्रखंड कार्यालय में शॉट सर्किट से तीन लाख की क्षति

मड़वन प्रखंड कार्यालय में सोमवार की दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी। इसमें कार्यालय के कई सिस्टम जल गए। शॉर्ट-सर्किट की तेज आवाज के कारण लोग डर गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 3 May 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on

मड़वन प्रखंड कार्यालय में सोमवार की दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी। इसमें कार्यालय के कई सिस्टम जल गए। शॉर्ट-सर्किट की तेज आवाज के कारण लोग डर गए। कार्यालय में अफरातफरी मच गई। प्रखंड, अंचल व आरटीपीएस कॉउंटर पर लगा कंप्यूटर, लैपटॉप, पंखा समेत कई उपकरण जल कर नष्ट हो गए। अचानक लगी आग से एक के बाद एक सभी सामग्री आवाज के साथ जलता चला गया।

कार्यपालक सहायक मो. मुर्तुजा अली, अविनाश कुमार व पप्पू कुमार ने बीडीओ को आवेदन देकर नियमानुकूल क्षतिपूर्ति की मांग की है। इसमें बताया कि हमसभी कार्यपालक सहायक राशन कार्ड से संबंधित अपने-अपने लैपटॉप से कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में शॉर्ट-सर्किट होने से पूरा सिस्टम जल गया। इसलिए नियमानुसार क्षतिपूर्ति कर सिस्टम दिया जाए ताकि काम सुचारू रूप से चल सके। इस संबंध में अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गयी है। लगभग तीन लाख रुपये के उपकरण जलकर नष्ट हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें