कार सवार तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
मोतीपुर में बुधवार को पुलिस ने धूमनगर गांव के पास एक कार से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोगों ने पुलिस के साथ झड़प की और एक बदमाश ने पिस्टल...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोतीपुर-सरैया पथ पर धूमनगर गांव के समीप कार सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, दो बदमाश कार से कूदकर भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार बरामद होने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सरैया की ओर से आ रही एक कार को पेट्रोल पंप के समीप पुलिस की गाड़ी ने घेरा। इसके बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाल उनकी तलाशी शुरू की। इस दौरान कार सवार लोग पुलिस से भीड़ गए। इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल तानते हुए फायर करना चाहा, लेकिन वह मिस फायर हो गया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच उठापटक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया। वहीं, ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। बदमाशों ने टेस्ट करने की नीयत से हवा में एक चक्र गोली भी चलाई। गोली की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर कथैया पुलिस ने इसकी जानकारी मोतीपुर थाना पुलिस को दी। मोतीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।