Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरThree arrested in driver 39 s murder case Bolero recovered

चालक हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, बोलेरो बरामद

वैशाली के चालक देवेंद्र पंडित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूटी गई बोलोरो जब्त कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्या व लूट के 20 घंटे के अंदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Sep 2020 03:23 AM
share Share

वैशाली के चालक देवेंद्र पंडित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूटी गई बोलोरो जब्त कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्या व लूट के 20 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की थी। डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इसमें कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, एसआई मो. मुस्लिम खां, सिपाही रवि मिश्रा व सरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। लूटी गई बोलोरो में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मनिकपुरा गांव में ब्रजेश सिंह के दरवाजे पर पहुंची। ब्रजेश सिंह के दरवाजे पर लूटी गई बोलेरो जब्त की गई। गाड़ी का नंबर बदल दिया गया था। पुलिस छापेमारी में बोलोरो बरामद होने के बाद बनियापुर गांव के ब्रजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

बताया जाता है कि कुढ़नी थाना के चंद्रहटी गांव में एनएच 22 के किनारे झाड़ी में वैशाली जिले के हाजीपुर थाना के पानापुर लंगा गांव निवासी बोलेरो चालक देवेन्द्र पंडित को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर बोलेरो लूट ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें