अस्पताल से गायब करने की पीड़ित को मिल रही धमकी
मुजफ्फरपुर के मैदापुर निवासी 70 वर्षीय नागेंद्र राम को अस्पताल में गायब करने की धमकी दी जा रही है। उनका पुत्र मुन्ना कुमार ने पुलिस में शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनके पिता के साथ मारपीट की। अब आरोपित...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के मैदापुर निवासी बुजुर्ग नागेंद्र राम (70) को अस्पताल से गायब करने की धमकी मिल रही है। धमकी उनके पुत्र मुन्ना कुमार को दी गई है। बीते 04 जनवरी से ही बुजुर्ग एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर तीन में इलाजरत हैं। उनका हाथ और पैर दोनों टूटा हुआ है। उन्हें ऑपरेशन के लिए नंबर आने का इंतजार है।
बुजुर्ग के पुत्र मुन्ना ने एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को बताया कि वह दैनिक मजदूरी करता है। गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की और उनका दायां हाथ और पैर लोहे के रॉड से मारकर तोड़ दिया। बताया कि इसको लेकर उन्हें तुर्की थाना में केस दर्ज कराया। अब आरोपित उसे और उसके पिता को अस्पताल से ही गायब करने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद तुर्की थाना की पुलिस मामले में संज्ञान तक नहीं ले रही है। अबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।