Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThreats to Elderly Patient in Muzaffarpur Hospital Amid Assault Case

अस्पताल से गायब करने की पीड़ित को मिल रही धमकी

मुजफ्फरपुर के मैदापुर निवासी 70 वर्षीय नागेंद्र राम को अस्पताल में गायब करने की धमकी दी जा रही है। उनका पुत्र मुन्ना कुमार ने पुलिस में शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनके पिता के साथ मारपीट की। अब आरोपित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के मैदापुर निवासी बुजुर्ग नागेंद्र राम (70) को अस्पताल से गायब करने की धमकी मिल रही है। धमकी उनके पुत्र मुन्ना कुमार को दी गई है। बीते 04 जनवरी से ही बुजुर्ग एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर तीन में इलाजरत हैं। उनका हाथ और पैर दोनों टूटा हुआ है। उन्हें ऑपरेशन के लिए नंबर आने का इंतजार है।

बुजुर्ग के पुत्र मुन्ना ने एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को बताया कि वह दैनिक मजदूरी करता है। गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की और उनका दायां हाथ और पैर लोहे के रॉड से मारकर तोड़ दिया। बताया कि इसको लेकर उन्हें तुर्की थाना में केस दर्ज कराया। अब आरोपित उसे और उसके पिता को अस्पताल से ही गायब करने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद तुर्की थाना की पुलिस मामले में संज्ञान तक नहीं ले रही है। अबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें