Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThose who thank Allah are entitled to Paradise

अल्लाह का शुक्र अदा करने वाले होते हैं जन्नत के हकदार

अल्लाह का शुक्र अदा करने वाले जन्नत के हकदार होते हैं। माह-ए-रमजान में रोजेदारों को अल्लाह को शुक्र अदा करने का मौका मिलता है। माह-ए-रमजान को सब्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 April 2021 09:11 PM
share Share
Follow Us on

अल्लाह का शुक्र अदा करने वाले जन्नत के हकदार होते हैं। माह-ए-रमजान में रोजेदारों को अल्लाह को शुक्र अदा करने का मौका मिलता है। माह-ए-रमजान को सब्र का महिना माना गया है। यह बयान फरमाते हुए माड़ीपुर निवासी उर्दू की शिक्षिका जीतन फातमा कहती हैं कि अगर सच्चे रोजे की मंजील से गुजरे हुए शख्स को कोई गाली देता है तो वह सब्र करेगा। कोई उसे मारे तो सब्र करेगा। कोई उसपर जुल्म करेगा तो सब्र करेगा। कोई उसे सताएगा तो सब्र करेगा। कोई उसका माल हड़पेगा तो सब्र करेगा और यही सब्र की ताकत उसे जिंदगी के हर मैदान में फतह हासिल कराएगा।

सिर्फ और सिर्फ अल्लाह का खौफ उसके सामने होगा। वह हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करने वाला खुद को साबित करके हकदार-ए-जन्नत बन जायेगा। बस शर्त यह है कि सब्र व शुक्र के साथ रोजा इस तरह रखा जाए कि पूरा जिस्म व जान रोजा बन जाए। कान का रोजा यह है कि वह गलत न सुने। आंख का रोजा यह है कि वह गलत न देखें। दिमाग का रोजा है कि वह गलत न सोचे। नाक का रोजा यह है कि वह अपनी हर सांस पर अल्लाह का शुक्र अदा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें