Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThieves Steal Over 2 5 Lakhs from Panchayat Head s House in Kanti

कांटी में सरपंच के घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी

कांटी के माणिकपुर नरोत्तम पंचायत के सरपंच दिनेश ठाकुर के घर से चोरों ने 2.5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। घटना सोमवार रात हुई, जिसमें गहने और नकदी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 7 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on

कांटी। थाना क्षेत्र की माणिकपुर नरोत्तम पंचायत के सरपंच दिनेश ठाकुर के घर से बेखौफ चोरों ने सोमवार देर रात गहने, नकदी समेत ढाई लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना को लेकर सरपंच ने कांटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन कर चोरों का पता लगाया जा रहा है। सरपंच दिनेश ठाकुर ने आवेदन में पुलिस को बताया है कि सुबह में बेटी का पर्स व सामान बिखरा होने पर वारदात की जानकारी हुई। घर का दरवाजा टूटा हुआ था। चोरों ने सूटकेस से बड़ी बेटी के ढाई लाख रुपये के गहने व लगभग पांच हजार रुपये नकद चोरी कर लिया था। चोर संभवतः छत के रास्ते घर में घुसे थे। चोरी के दौरान चोरों ने दूसरे कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी था। सुबह घटना की सूचना मिलने पर कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें