चोरी के मोबाइल के साथ एक शातिर धराया
मुजफ्फरपुर में सदर थाना के रेवा रोड पर एक किराएदार मुकेश कुमार के कमरे से चोरी गए मोबाइल के साथ एक शातिर को पकड़ा गया है। मुकेश ने थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रेवा रोड भामा साह द्वार स्थित लिच्छवीनगर निवासी उदय शंकर के मकान में किराए में रह रहे मुकेश कुमार के कमरे से चोरी गये मोबाइल के साथ एक शातिर को पकड़ा गया है। फिलहाल उसे थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चोरी की घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित मुकेश कुमार ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी। इसमें बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से मोबाइल और कैश की चोरी कर ली है। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर मोबाइल के साथ एक शातिर को पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।