Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThere was a dispute over the collision of the vehicle face-to-face in Chandwara two FIRs were lodged

चंदवारा में गाड़ी आमने-सामने टकराने पर हुआ था विवाद, दो एफआईआर दर्ज

सिकंदरपुर के चंदवारा इलाके में शुक्रवार देर रात हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने सिकंदरपुर ओपी के माध्यम से नगर थाने में एफआईआर करायी है। इसमें पिकअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 May 2021 08:42 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

सिकंदरपुर के चंदवारा इलाके में शुक्रवार देर रात हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने सिकंदरपुर ओपी के माध्यम से नगर थाने में एफआईआर करायी है। इसमें पिकअप चालक गायघाट के मणि कल्याणी निवासी नवल यादव ने अज्ञात तीन लोगों को आरोपित किया है। वहीं, कार चालक बालूघाट निवासी अमन कुमार ने नौ को नामजद करते हुए 44 को आरोपित किया है। साथ ही आरोपितों पर अपने मालिक शनि कुमार की लाइसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप लगाया है। फिलहाल, अमन एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती है।

ऑक्सीजन गैंस सिलेंडर लोड पिकअप और कार के आमने सामने टक्कर होने के बाद विवाद की बात दोनों पक्ष ने अपनी एफआईआर में कही है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर एफआईआर की गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। बरामद पिस्टल लाइसेंसी है जो शनि के नाम से अंकित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें