अतिक्रमण का सीमांकन करने गई टीम को रोका, अमीन से दुर्व्यवहार
बोचहां। हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के लालाचक भुसाही गांव में बुधवार को सड़क अतिक्रमण...
थाना क्षेत्र के लालाचक भुसाही गांव में बुधवार को सड़क अतिक्रमण का सीमांकन करने गयी टीम के समक्ष दो गुटों में तनाव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने अमीन को सीमांकन करने और मापी करने से रोक दिया और दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अमीन अमरजीत कुमार की सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मापी करने देने को कहा और दोनों अधिकारी लौट गए। अधिकारियों के जाने के बाद फिर से एक पक्ष के लोगों ने अमीन को धमकी देकर मापी को जबरन बन्द करा दिया। इसके बाद अमीन अमरजीत कुमार बिना मापी किये लौट गए। सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मापी के दौरान विरोध की सूचना मिलने पर वह थाना प्रभारी के साथ मौके पर गए और विरोध कर रहे लोगों को समझा कर लौट गए। इसके बावजूद एक पक्ष के द्वारा मापी नहीं करने दिया गया। अमीन की रिपोर्ट के आधार पर मापी में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बताया गया कि रैयती जमीन पर सड़क निर्माण होने के कारण बीते दो दशक से दो गुटों में तनाव चल रहा है। इस कारण अक्सर बीच बीच में हिंसक स्थिति बन जाती है। वहीं अतिक्रमण करने वाला पुलिस में होने का भी फायदा उठाता है और वहां सड़क की मापी नहीं होने देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।