Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThe status of vaccination will be reviewed with the head

टीकाकरण की स्थिति पर मुखिया के साथ होगी समीक्षा

कोविड टीकाकरण की स्थिति को लेकर एक बार फिर प्रखंडवार समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इस बार की समीक्षा में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 May 2021 08:12 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। व. सं.

कोविड टीकाकरण की स्थिति को लेकर एक बार फिर प्रखंडवार समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इस बार की समीक्षा में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ पंचायत प्रतिनिधि के रूप में मुखिया भी शामिल होंगे। यह समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार व शनिवार को की जाएगी। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने समीक्षा का समय निर्धारित कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को दिन के 11 बजे से 12 बजे तक मुशहरी, बोचहां, गायघाट व मुरौल की समक्षा की जाएगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक मोतीपुर, साहेबगंज, कांटी व मड़वन की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद शनिवार को दिन के 11 बजे से 12 बजे तक मीनापुर, सकरा, बंदरा, औराई व कटरा की समीक्षा की जाएगी, जबकि दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक कुढ़नी, सरैया व पारू की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायती राज अधिकारी ने कहा है कि इस समीक्षा में सभी मुखिया के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल होंगे। सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को कहा गया है कि वे प्रखंड स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संबंधित प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें