बुरे काम से परहेज रोजा का मकसद

रोजे का मकसद इफ्तार व सेहरी करने के अलावा बुरे कामों से परहेज करना है। माह-ए-रमजान में तरावीह पढ़ने व कुरआन शरीफ की तिलावत करें। साथ ही झूठ व...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 29 April 2021 08:40 PM
share Share

रोजे का मकसद इफ्तार व सेहरी करने के अलावा बुरे कामों से परहेज करना है। माह-ए-रमजान में तरावीह पढ़ने व कुरआन शरीफ की तिलावत करें। साथ ही झूठ व चुगलखोरी व जलन से परहेज करते हुए रहमदिली व हमदर्दी की आदत को अपनाएं। यह फरमाते हुए माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह व एदार-ए-तेगिया के प्रवक्ता मौलाना जेया अहमद कादरी ने बयान किया कि रमजान के अशरा-ए-रहमत के बाद अशरा-ए-मगफिरत शुरू हो चुका है।

वे फरमाते हैं कि इंसान अपनी इच्छाओं को दबाकर खुद को बेहतर बनाता है। यदि इंसान रोजा रखे और झूठ व गलत बोले तो इससे रोजे का मकसद कमजोर पड़ जाता है। रोजे का रूह बेचैन हो उठता है। माह-ए-रमजान की रहमतों, बरकतों, मगफिरतों व निजादों से खुद को महरूम रखने वाला सख्श बड़ा बदनसीब होता है। नफरत से परहेज कर मोहब्बत को बढ़ावा देना, मां-बाप को खुश रखना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसियों का हमदर्द बनना, रोगियों का इलाज कराना व देश की रक्षा करना आदि नेक कार्य इबादत में शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें