प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया हुई शुरू
प्रथम श्रेणी इंटर पास अल्पसंख्यक छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए छात्राएं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में कागजात जमा करा सकती हैं।...
प्रथम श्रेणी इंटर पास अल्पसंख्यक छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए छात्राएं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में कागजात जमा करा सकती हैं। जहां कागजातों के सत्यापन के बाद छात्राओं के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। इसके लिए छात्राओं को आधार कार्ड, उत्तीर्णता मार्क्सशीट, फोटो व खाता संख्या की प्रति आईएफसी कोड समेत कार्यालय में जमा कराने होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रविशंकर ने बताया कि इंटर प्रथम श्रेणी पास करीब 1500 छात्राओं की सूची व आवंटन विभाग ने भेजा है। अब तक करीब 50 छात्राओं ने कागजात जमा कराये हैं। सभी कागजातों का सत्यापन कर अगले सप्ताह से इनके खाते में ट्रेजरी के माध्यम से राशि भेजी जाएगी। इसके साथ जैसे -जैसे छात्राएं आएंगी। वैसे-वैसे सत्यापन कर राशि देने का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।