सात साल से कम सजा वाले केस में थाना से मिलेगा जमानत
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता कोरोना टिका लगवाने के बाद भी पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं।...
कोरोना टिका लगवाने के बाद भी पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। करजा, सदर, नगर, अहियापुर व महिला थाना के पुलिसकर्मियों की जांच करायी गई है। इसमें दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की चर्चा है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इधर, हाल में गिरफ्तार कई आरोपित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बीमार भी नहीं हैं। डॉक्टरों का मानना है कि बगैर लक्षण वाले संक्रमित अन्य के लिए घातक है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि सात साल से कम सजा वाले केस में आरोपित को थाना से बेल कोरोना काल में मिलेगा। सभी डीएसपी व एसडीपीओ को दिया गया है। उनके निर्देश पर ही थाना से जमानत मिलेगा। प्रॉपर्टी ऑफेंस के आरोपित हरहाल में जेल जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।