नये एकेडमिक कैलेंडर पर लगेगी मुहर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये सत्र 2020-2021 के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। इसे मंगलवार को होने वाली एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक से पास कराया...
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये सत्र 2020-2021 के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। इसे मंगलवार को होने वाली एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक से पास कराया जाएगा। इसके बाद इसे राजभवन भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि एकेडमिक कैलेंडर में इस बार पढ़ाई के महीने को घटाया जाएगा। लेकिन कक्षाओं के संचालन के लिए समय बढ़ाया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार जुलाई में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। अगस्त में इसे पूरा कर लिया जाएगा। परीक्षा के महीने भर के भीतर रिजल्ट देना होगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। कमेटी की मुहर लगने के बाद इसे छात्रों के लिए जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।