जिले को कोविशिल्ड के 21 हजार डोज मिले
राज्य वैक्सीन सेंटर से मुजफ्फरपुर रीजनल सेंटर को शनिवार को 21 हजार डोज कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी पटना से शाम को...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
राज्य वैक्सीन सेंटर से मुजफ्फरपुर रीजनल सेंटर को शनिवार को 21 हजार डोज कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी पटना से शाम को टीका लेकर लौटे। इसके बाद सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी क्षेत्र को टीका आवंटित कर दिया गया है।
जिले को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविशिल्ड वैक्सीन मुहैया कराई गई है। 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओें को वैक्सीन दी जाएगी। इसका इस्तेमाल पहले डोज के टीकाकरण में इस्तेमाल किया जाएगा। स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से औराई को 1000 डोज, बंदरा को 1000 डोज, बोचहां को 1000 डोज, गायघाट को 1000 डोज, कांटी को 1000 डोज, कटरा को 1000 डोज, कुढ़नी को 1000 डोज, मड़वन को 1000 डोज, मीनापुर 1000 डोज, मोतीपुर 1000 डोज,मुरौल 1000 डोज, मुशहरी 1000 डोज, पारू 1000 डोज, सदर अस्पताल 1000 डोज, साहेबगंज 1000 डोज, सकरा 1000 डोज, सरैया 1000 डोज, एसकेएमसीएच को 500 डोज व शहरी टीकाकरण केंद्र को 3500 डोज टीका आवंटित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।