Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरThe death sentence of Sitamarhi decorator in SKMCH during treatment

सीतामढ़ी के सजावार बंदी की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत

एसकेएमसीएच में तीन दिनों से इलाजरत बंदी उमाशंकर चौधरी (59 वर्ष) की शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। वह सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सिहवाहिनी गांव का रहने वाला था। 26 मई को जेल प्रशासन ने उसे इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 29 May 2020 11:04 PM
share Share

एसकेएमसीएच में तीन दिनों से इलाजरत बंदी उमाशंकर चौधरी (59 वर्ष) की शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। वह सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सिहवाहिनी गांव का रहने वाला था। 26 मई को जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था। फिलहाल, जेल प्रशासन ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को बंदी के शव के पोस्टमार्टम के लिए मैजिस्टेट की प्रतिनियुक्त करने को पत्र लिखा है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।

जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि 20 मार्च को उमाशंकर सीतामढ़ी मंडल कारा से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट हुआ था। तबीयब खराब होने पर जेल अस्पताल के डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इसकी जानकारी डीएम को देने के साथ उमाशंकर के परिजनों को भी दी गयी। यहां इलाज के दौरान उसक मौत हो गयी। शनिवार को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। बताया कि उमाशंकर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा में जेल में बंद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें