छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला कोचिंग संचालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कुढ़नी। एक संवाददाता दो वर्ष से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे कोचिंग संचालक को...
दो वर्ष से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे कोचिंग संचालक को तुर्की पुलिस ने गुरुवार को बलिया ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित कच्ची-पक्की में रहकर कोचिंग चलाता था। मुख्य रूप से वह वैशाली जिले के भगवानपुर थाने का रहने वाला बताया जा रहा है। एक माह से पुलिस को उसकी तलाश थी।
छात्रा का कहना है कि कोचिंग सेंटर में पढ़ने के दौरान कोचिंग संचालक उसके साथ बदतमीजी करने लगा। इसका विरोध करने पर वह ब्लैकमेल करने लगा। दो वर्षों की प्रताड़ना के बाद छात्रा ने हिम्मत जुटा कर पुलिस के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए कई बार प्रयास की। लेकिन वह फरार हो जाता था। गुरुवार को आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि तुर्की ओपी क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को दो वर्षों से कोचिंग संचालक ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इस दौरान छात्रा का आर्थिक शोषण भी किया। विगत एक माह से पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी। गुरुवार को छात्रा के बुलाने पर आरोपित बलिया ओवरब्रीज पर पहुंचा जहां पहले से तैनात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।