मूसलाधार बारिश से शहर फिर जलमग्न, कई मोहल्ले डूबे
तीन दिनों के बाद रविवार को दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई मोहल्ले व सड़कें फिर जलमग्न हो गई हैं। शहर के निचले इलाकों में बारिश के साथ नदी का पानी भी फैल रहा है। इस कारण बांध के नीचे बसे लोग...
तीन दिनों के बाद रविवार को दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई मोहल्ले व सड़कें फिर जलमग्न हो गई हैं। शहर के निचले इलाकों में बारिश के साथ नदी का पानी भी फैल रहा है। इस कारण बांध के नीचे बसे लोग घरों में पानी भर जाने से बांध पर आ गए हैं। वहीं, नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सिकंदरपुर स्लुइस को बंद दिया गया है। यहां पंप सेट लगाकर नाले का पानी निकाला जा रहा है। चंदवारा के कमरा मोहल्ले स्लुइस गेट को कभी भी बंद किया जा सकता है। शहर पर एक तरफ बाढ़ के पानी का दबाव है तो दूसर तरफ बारिश से जमा पानी से लोगों को जूझना पड़ रहा है। सुबह में हुई तेज बारिश के कारण शहर की हालत फिर बिगड़ गयी। कल्याणी, मोतीझील ही नहीं छोटी सरैयागंज, सूतापट्टी, जवाहरलाल रोड, तिलक मैदान भी बारिश के बाद फिर जलमग्न हो गया। पंकज मार्केट, गोलाबांध रोड, आनंदमार्ग रोड, चर्च रोड, गोशाला रोड, रघुवंश रोड, केदारनाथ रोड का भी बुरा हाल था। फिर भी कोई सुधि लेने को तैयार नहीं है। बीबीगंज, गोविंदपुरी, आनंदपुरी, साकेतपुरी, ब्रह्मर्षि नगर, चित्रगुप्त पुरी में घुटने से ऊपर तक पानी जमा है। यही हाल, बालूघाट, न्यू बालूघाट कॉलोनी, सुभाष नगर, रामबाग चौरी में भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।