Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThe body of a young man found hanging from a tree in Ahiyapur

अहियापुर में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश

अहियापुर थाने के राघोपुर स्थित लीची बागान में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकी 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। मृतक की गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी, जबकि उसके पैर जमीन पर थे। सूचना पर अहियापुर थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 29 Aug 2020 03:35 AM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के राघोपुर स्थित लीची बागान में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकी 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। मृतक की गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी, जबकि उसके पैर जमीन पर थे। सूचना पर अहियापुर थाने के प्रभारी थानेदार मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे। छानबीन कर लाश को पेड़ से उतारा गया। तलाशी लेने पर कोई कागजात या मोबाइल बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके।

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। कुछ दूर पर साइकिल व एक जोड़ी चप्पल मिली। हालांकि, मृतक के दोनों पैर में चप्पल थी। मृतक के सिर पर लाल गमछा बंधा था। उसने काली पैंट व सफेद चेकदार शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी थानेदार ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। आसपास के सभी थानों में मृतक की तस्वीर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं, आसपास के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा। प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के जख्म का निशान भी नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें