यज्ञ कमेटी के खिलाफ टेंट संचालक ने दिया धरना
सकरा के सुस्ता गांव में एक टेंट संचालक ने बकाए पैसे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। महायज्ञ के लिए टेंट लगाने के बाद, समिति ने छह महीने बीतने के बाद भी पैसे का भुगतान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 08:05 PM

सकरा। सुस्ता गांव में रविवार को टेंट संचालक ने बकाए पैसे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मुशहरी थाने के सलहा निवासी टेंट संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 से 19 नवंबर तक चलने वाले महायज्ञ में पंडाल बनाया था। करीब छह माह बाद बीत जाने के बाद कमेटी द्वारा पैसा नहीं दिया गया है। मामले को लेकर थाना में कमेटी के खिलाफ आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पैसा नहीं दिया गया तो मजदूरों के साथ आमरण-अनशन किया जाएगा। इससे पहले धरना स्थल पर हनुमान आराधना का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।