Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTeenager escaped from child line found in laws after seven years

सात साल बाद ससुराल में मिली चाइल्ड लाइन से फरार हुई किशोरी

सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित चाइल्ड लाइन से सात वर्ष पूर्व फरार हुई किशोरी गुरुवार को अपने ससुराल में मिली। उसे दो बच्चे भी हो चुके हैं। सदर पुलिस कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने की कवायद में...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि , Thu, 20 Aug 2020 06:29 PM
share Share
Follow Us on

सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित चाइल्ड लाइन से सात वर्ष पूर्व फरार हुई किशोरी गुरुवार को अपने ससुराल में मिली। उसे दो बच्चे भी हो चुके हैं। सदर पुलिस कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने की कवायद में जुटी है।
बताया गया कि मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी अप्रैल 2013 में घर से लापता हो गई थी। वह भटकते हुए ढोली स्टेशन पर पहुंच गई थी। जीआरपी ने उसे मझौलिया स्थित चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था। एक दिन रहने के बाद वह चहारदीवारी फांदकर वह वहां से फरार हो गई। इसके बाद वह अपने घर पहुंची। कुछ साल बाद परिजन ने उसकी शादी कुढ़नी क्षेत्र में एक युवक से कर दी। इधर, उसके फरार होने के बाद तत्कालीन केंद्र समन्वयक उदय कुमार शर्मा ने 25 अप्रैल को सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने जांच तो शुरू की, लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा।
बदलते रहे आईओ, कार्रवाई नदारद
साल दर साल इस केस में आईओ बदलते रहे। लेकिन, कार्रवाई कुछ नहीं हुई। हाल में ही जमादार रविशंकर सिंह को उक्त केस का चार्ज मिला। इस बीच लंबित कांडों की समीक्षा शुरू हुई। इस क्रम में उक्त केस पकड़ में आने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने आईओ को बुलाकर अपडेट पूछा। लेकिन, उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अविलंब किशोरी का पता लगाकर उसे बरामद करने का आदेश दिया। आइओ ने डीएसपी के आदेश के बाद खोजबीन तेज की। उसके घर का पता लगाकर वहां पहुंचे। परिजन से पूछताछ की। पता लगा कि उसकी शादी हो चुकी है। दो बच्चे भी हैं। पति दैनिक मजदूर है। इसके बाद पुलिस ने उसे कुढ़नी स्थित उसके ससुराल से बरामद किया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें