बैड टच से आहत पोती ने ब्यायफ्रेंड संग मिलकर की दादा की हत्या
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में एक नाबालिग पोती ने अपने ब्यायफ्रेंड के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी। पोती ने दादा के गंदे व्यवहार से आहत होकर 35 बार चाकू से वार किया। हत्या के पहले दोनों ने यू-ट्यूब...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा में एक दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। बैड टच से आहत इंटर की छात्रा नाबालिग पोती ने अपनी ही कक्षा के ब्यायफ्रेंड संग मिलकर दादा की हत्या की थी। बैड टच और दादा के गंदे व्यवहार से पोती इतने गुस्से में थी कि उसने दादा के सीने और पेट में 35 बार चाकू से वार किए।
दोनों ने हत्या का तरीका सीखने के लिए यू-ट्यूब पर हत्या के अलग-अलग सीन देखे। हत्या के लिए स्टेशन रोड से बड़ा रिंग रिंच और लंबा पतला चाकू खरीदा। बार-बार वीडियो देखने के बाद पोती ने कुढ़नी थाना इलाके के अपने ब्यायफ्रेंड के साथ हत्या का दिन तय किया। खुलासा करने के साथ पुलिस ने मृतक की नाबालिग पोती और उसके नाबालिग साथी को निरुद्ध किया है। दोनों को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पोती को पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे उठाया। इससे पहले सीसीटीवी फुटेज में उसके ब्यायफ्रेंड को घर से काला बैग लेकर रात करीब एक बजे निकलते देखा गया। वह शहर में लगे सीसीटीवी में अलग-अलग लोकेशन पर कुढ़नी की ओर जा हुआ दिखा। उसने कुढ़नी निकलने से पहले काला बैग पोखर के पास फेंक दिया था। बैग में हत्या में इस्तेमाल चाकू और रिंग रिंच रखा हुआ था।
हत्या का दिन तय करने के बाद पोती ने अपने पिता और मां को गहरी नींद में सुलाने के लिए सब्जी में नींद की गोली मिला दी। इससे मृतक के पुत्र और बहू को घटना का पता नहीं चला। इस वजह से पुत्र ने वारदात को लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर कराई। पोती ने कमरे में ऐसा सीन बनाया जिससे लगे से लूट के लिए आए अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है। इसके लिए पोती ने घर के तीनों मोबाइल को भी बंद कर छिपा दिया था। पुलिस ने बैग बरामद कर लिया है। साथ ही वह मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें दोनों नाबालिगों ने हत्या के लिए यू-ट्यूब पर वीडियो देखे थे।
ताला अंदर से खोले जाने से परिवार पर हुआ शक :
घटना के खुलासे के लिए एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देशन और एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसडीपीओ सीमा देवी ने बताया कि घटनास्थल के मुआयना से ही स्पष्ट हो गया था कि बुजुर्ग की हत्या में घर के अंदर का ही कोई व्यक्ति शामिल है। परिवार के लोगों ने बताया कि रात में गेट में अंदर से ताला बंद किया गया था। गेट में अंदर से लगे ताले को कोई घर का व्यक्ति ही खोल सकता था। घर के अंदर छत से प्रवेश संभव नहीं था। परिवार के लोगों के मोबाइल कॉल की जांच की गई तो पोती के ब्यायफ्रेंड का पता चला।
सीसीटीवी में दिखे ब्यायफ्रेंड का लोकेशन घटनास्थल पर मिला :
पोती के ब्यायफ्रेंड के मोबाइल का लोकेशन लेने पर स्पष्ट हो गया कि वह रात में घटनास्थल पर आया था। उसे उठाकर पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात कबूल कर ली। इसके बाद मृतक की पोती से पूछताछ की गई तो उसने पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार बता दिया। बैड टच से पोती इतनी आहत थी कि उसने छह माह पहले बने अपने क्लासमेट को ब्यायफ्रेंड बनाया और उसे दादा के व्यवहार के बारे में बताया। एसडीपीओ ने बताया कि उसके दादा अक्सर छोटी-छोटी बातों पर पोती से गाली-गलौज करता था। मोहल्ले के लोगों ने भी अपने बयान में दादा द्वारा अक्सर गाली-गलौज करने की बातें पुलिस को बताई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।