हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जख्मी किशोर की मौत
अहियापुर थाना के दादर पुल के समीप 25 जुलाई को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जख्मी हुए किशोर की शनिवार को मौत हो गई। वह निजी अस्पताल में भर्ती था। उसकी पहचान कांटी थाना के पकड़ी गांव के 15 वर्षीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 Aug 2020 03:23 AM
अहियापुर थाना के दादर पुल के समीप 25 जुलाई को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जख्मी हुए किशोर की शनिवार को मौत हो गई। वह निजी अस्पताल में भर्ती था। उसकी पहचान कांटी थाना के पकड़ी गांव के 15 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में हुई है। उसके मामा उमेश सहनी के बयान पर अहियापुर थाना में केस दर्ज किया गया। बताया कि 25 जुलाई को विक्की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जख्मी हुआ था। उसके विजय छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।