Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeam Formation for Transparent NEET and JEE Exam Monitoring

परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए बनेगी समिति

नीट, जेईई और अन्य बड़ी परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर टीमों का गठन किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर, सभी जिलों में गाइडलाइन के अनुसार समितियाँ बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 25 Dec 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट, जेईई समेत अन्य बड़ी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने और सफल संचालन के लिए राज्य से लेकर जिला स्तर तक टीम गठित कर निगरानी होगी। राज्यस्तर की समिति में कौन अधिकारी होंगे और जिला स्तरीय समिति में कौन, इसे लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

पिछले दिनों देश स्तर की परीक्षाओं में पारदर्शिता पर उठे सवाल के बाद यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने इसका निर्देश दिया है। सभी जिले इसके अनुसार टीम गठित करेंगे। इसके बाद सरकार के सचिव मो. सोहैल ने एक निर्देश जारी किया। राज्यस्तर पर छह लोगों की टीम बनाई जा रही है, जिसमें विशेष सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक समेत अन्य विभाग के अधिकारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें