Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeachers Demand Salary Benefits from 1995 Appointments File Case in High Court

31 दिसंबर 95 के बाद नियुक्त नियमित शिक्षकों को मिले मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान

मुजफ्फरपुर में शिक्षकों ने 31 दिसम्बर 1995 के बाद नियुक्त सभी नियमित शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान देने की मांग की। शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है और सभी कागजात जमा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता 31 दिसम्बर 1995 के बाद नियुक्त सभी नियमित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान देने की मांग को लेकर रविवार को शिक्षकों ने बैठक की। इसमें नियमित शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।

विभाग के आदेश के विरोध में शिक्षकों ने हाईकोर्ट में मामला दायर किया है। हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों के नियुक्ति संबंधित सभी कागजात जमा करने का निर्देश विभाग को दिया है। इसके बाद डीपीओ स्थापना ने 43 शिक्षकों से दो दिनों में सभी कागजात मांगे हैं। बैठक में शामिल नियमित शिक्षकों ने कहा कि 31 दिसम्बर 1995 के बाद नियुक्त सभी नियमित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ देने से विभाग ने वंचित कर दिया है। इसके खिलाफ शिक्षकों ने मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान देते हुए सेवा की गणना करते हुए प्रथम दस वर्षों पर प्रथम वित्तीय उन्नयन और बीस वर्षों पर द्वितीय वित्तीय उन्नयन का लाभ देने के लिए हाईकोर्ट पटना में केस दायर किया है। इससे 31 दिसम्बर 95 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक लाभान्वित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें