हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विवि शिक्षक संघ करेगा आंदोलन
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार पर जानलेवा हमले के खिलाफ शिक्षकों ने आपात बैठक की। शिक्षकों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार पर जानलेवा हमले के विरोध में शनिवार को विवि के शिक्षकों ने आपात बैठक की। इसमें हमलावरों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही विवि परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाने और गश्ती की व्यवस्था की मांग रखी। शिक्षकों ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विवि शिक्षक संघ आंदोलन करेगा।
शिक्षकों ने कहा कि विवि परिसर में हो रही घटनाओं से शिक्षक समाज में चिंतित है। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार पर शुक्रवार को उस समय हमला हुआ जब वे अपने विभाग से निकल रहे थे। विवि शिक्षक संघ अपने साथी शिक्षक पर हुए हमले की भर्त्सना करता है। साथ ही विवि परिसर में शिक्षकों की सुरक्षा को जरूरी कदम उठाने की मांग करता है।
विवि के सभी संगठन आए एक मंच पर
शिक्षक संघ ने कहा कि अगर विवि प्रशासन और जिला प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम नहीं उठाता है तो विवि विभाग शिक्षक संघ अन्य शिक्षक संघों संघ मिलकर आंदोलन को विवश होगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय ने की। बैठक में महासचिव प्रो. ललन झा, कोषाध्यक्ष डॉ. विनोद बैठा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुशांत कुमार, सीनेटर प्रो. प्रमोद कुमार सहित प्रो. त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रो. कुमारी आशा, प्रो. कुसुम कुमारी, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. उज्ज्वल आलोक, डॉ. संध्या पाण्डेय, डॉ. ललित कुमार मंडल, डॉ. अमान्नुलाह, डॉ. इम्तियाज अहमद, डॉ. सत्यप्रकाश राय, डॉ. गौतम चंद्रा, डॉ. दिलीप कुमार सहित चार दर्जनों से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में बुस्टा कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जयकांत सिंह ‘जय, महासचिव प्रो. (डॉ.) रमेश प्रसाद गुप्ता और बुटा महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह भी शामिल रहे। तीनों संगठनों ने भावी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर सहमति व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।