कॉलेज से पीजी में तबादला, फिर भी 43 छात्रों पर एक शिक्षक
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। कॉलेजों से 132 शिक्षक लाए गए हैं, लेकिन 43 छात्रों पर एक शिक्षक का अनुपात है। यूजीसी मानक के अनुसार 25 छात्रों पर एक...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों में कॉलेज से शिक्षकों को लाया गया है। इसके बावजूद पीजी के 43 छात्रों पर एक शिक्षक का अनुपात है। पीजी विभागों को 200 से अधिक शिक्षकों की जरूरत है। उसके बाद ही यूजीसी का मानक पूरा हो सकेगा।
नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेजों से शिक्षकों का तबादला पीजी विभागों में किया गया है। पीजी विभागों में अब 132 शिक्षक हैं, पहले सभी विभाग मिलाकर 96 शिक्षक थे। यूजीसी का मानक 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक का है। पीजी विभाग के शिक्षकों का कहना है कि अध्यापकों की कमी कुछ दूर हुई है, लेकिन अभी यह संख्या पर्याप्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।