असम के व्यवसायी के भाई के आवेदन पर एफआईआर दर्ज
बूढ़ी गंडक नदी में असम के कोयला व्यवसायी कृष्ण कमल महंतो का शव मिला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लौटने की तैयारी की। उनके भाई ने मुशहरी थाना में संदिग्ध मौत की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें...
मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के रजवाड़ा डीह गांव में बुधवार देर रात बूढ़ी गंडक नदी में मिले असम के कोयला व्यवसायी कृष्ण कमल महंतो के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर असम लौट गए। मामले में कारोबारी के भाई ने मुशहरी थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
व्यवसायी के भाई रंजीत महंतों ने आवेदन में मामले के संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके भाई कृष्ण कमल महंतो ने गत 28 अक्टूबर को मुशहरी के कारोबारी से बकाया वसूली के लिए मुजफ्फरपुर आए थे। वे शहर के इमलीचट्टी स्थित एक होटल में रुके थे। 20 नवंबर की रात ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने नदी में डूबने से उनकी मौत की सूचना दी। उन्होंने आवेदन में संदिग्ध स्थिति में मौत होने की बात बता इसकी जांच की मांग की है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में मृत व्यवसायी के भाई के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन शव लेकर चले गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।