सरैया में संदिग्ध हालत में युवक की मौत
सरैया के बसंतपुरपट्टी निवासी 37 वर्षीय सुनील कुमार साह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी के साथ पोल्ट्री फार्म में काम कर रहा था, जहां विवाद के बाद मारपीट हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत...
सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के बसंतपुरपट्टी निवासी मदन साह के पुत्र सुनील कुमार साह (37) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील अपनी पत्नी के साथ पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में मजदूरी करता था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई। सुनील की तबीयत बिगड़ने पर फॉर्म संचालक ने उसे बसंतपुरपट्टी स्थित घर पर पहुंचा दिया था। इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।