कालाजार के मरीज मिलने पर सौ घरों का करें सर्वे
कालाजार उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें चिकित्सकों ने कहा कि जहां कालाजार का एक भी नया मामला मिले वहां के...
कालाजार उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें चिकित्सकों ने कहा कि जहां कालाजार का एक भी नया मामला मिले वहां के आसपास के सौ घरों का सर्वे कर कालाजार के मरीज की खोज करेंगे। प्रशिक्षण में राज्य समन्वयक डॉ. राजेश पाण्डेय ने दवा की खुराक मरीज को देने के संबंध में बताया। उन्होंने वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी दी। कहा कि दवा की खुराक लेने के बाद यदि किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उसको ठीक करने के उपाये भी बताए गए। जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि नए चिकत्सिक, एएनएम, जीएनएम, वेक्टर वर्न डिजीज सुपरवाइजर को प्रशक्षिण दिया गया है। इसके अलावा जहां पर इसके इलाज का सेंटर है वहां काम करने वाली एएनएम व जीएनएम को इलाज के बारे में विस्तार से बताया जाए। मौके पर जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. आरती शर्मा, केयर के जिला सम्नवयक सौरभ तिवारी, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।