जिले में आवास योजना के 6017 नए लाभुक अब तक चिन्हित
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों का सर्वे चल रहा है। अब तक 6017 लाभुकों की पहचान की गई है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन भी शामिल हैं। सर्वे एक...
मुजफ्पुरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में नये वित्तीय वर्ष के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए लाभुकों का सर्वे किया जा रहा है। अब तक 6017 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है। इसमें 1038 अनुसूचित जाति, 17 अनुसूचित जनजाति और 70 दिव्यांगजन भी शामिल हैं।
पीएम आवास योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग सर्वे करा रहा है। एक दिसंबर से शुरू सर्वे 31 मार्च तक चलेगा। इसके बाद चिन्हित लाभुकों में वास्तविक लाभुक का चयन अंतिम तौर पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर अंतिम लाभुकों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सर्वे का काम सभी प्रखंडों और पंचायतों में चल रहा है। सबसे अधिक 743 लाभुक सरैया प्रखंड में चिन्हित किए गए हैं। इसके बाद क्रमश: मीनापुर में 607, औराई में 590, कुढ़नी में 540 और पारू में 500 लोगों को आवास योजना का पात्र पाया गया है। वहीं, सबसे कम लाभुक मुरौल में 94, कांटी में 156, मुशहरी में 216, मड़वन में 222 और साहेबगंज में 239 लाभुकों की आवास योजना के तहत पहचान की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।