Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSurveillance Robot BRABU Robo-1 Unveiled for Home Monitoring and Agriculture Use

बीआरएबीयू का रोबोट करेगा घर की निगरानी, दूर बैठे मोबाइल से कर सकते संचालित

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू रोबो-एक का प्रदर्शन हुआ, जिसे मोबाइल एप के जरिए संचालित किया जा सकता है। यह सर्विलांस रोबोट कृषि और अन्य कार्यों में मदद कर सकता है। शोधार्थी अमरनाथ ने इसे पांच हजार की लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Jan 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। घर की निगरानी अब रोबोट से कराई जा सकती है। दूर बैठकर भी उसे संचालित किया जा सकता है। इसकी मदद घर से लेकर कृषि तक के काम हो सकते हैं। ये सारे काम बीआरएबीयू रोबो-एक करेगा। इसका प्रदर्शन शनिवार को कुलपति समेत अन्य शिक्षकों के सामने हुआ। इसका प्रदर्शन देख कुलपति सहित सभी शिक्षक अचंभित हो गए।

विवि इलेक्ट्रॉनिक विभाग में पीएचडी वाइबा में सर्विंलांस रोबोट का प्रदर्शन हुआ। विभाग में रोबोटिक्स विषय पर शोधार्थी अमरनाथ ने पीएचडी थीसिस प्रस्तुत किया। वाइबा में उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए सर्विलांस रोबोट को प्रदर्शित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया शोध सर्विलेंस रोबोट के डिजाइन पर था। इसमें उन्होंने रोबोट एप डेवेलप किया और उस एप के सहारे मोबाइल फोन के माध्यम से दूर से रोबोट को कंट्रोल करने की विधि विकसित की।

घर की निगरानी के लिए मोबाइल एप से रोबोट को संचालित किया जा सकता है। यही नहीं, उससे वीडियो या फोटो भी लिया जा सकता है। शोधार्थी अमरनाथ ने बताया कि यह सर्विलांस रोबोट महज पांच हजार की लागत में बना है। प्रेजेंटेशन में उन्होंने इस रोबोट के कृषि तथा अन्य कार्यों में उपयोगिता की संभावना के बारे में भी बताया। बताया कि उन्होंने यह शोध अपने सुपरवाइजर बीएन कॉलेज पटना के प्राचार्य डॉ. राज किशोर प्रसाद के निर्देशन में किया है। बिहार विवि के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने इस रोबोट का नाम बीआरएबीयू रोबो-एक रखा। पीएचडी की परीक्षा के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के प्रो. मनोज कुमार सिंह भी आए थे। शोधार्थी अमरनाथ ने शोध को लेकर बनाए रोबोट सिस्टम को कुलपति, विभागाध्यक्ष संजय कुमार और बीएचयू के प्रोफेसर को भेंट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें