Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSurprise Inspection by Raj Bhavan Team at BRA Bihar University Reveals Student Issues and Technical Problems

विवि में राजभवन की टीम का औचक निरीक्षण, पूछा रिजल्ट पेंडिंग क्यों?

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू पर राजभवन की टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने छात्रों से डिग्री और मार्क्सशीट के लिए पेंडिंग समस्याओं के बारे में पूछा। परीक्षा विभाग के कर्मियों ने तकनीकी समस्या बताई। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 13 Nov 2024 09:43 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू का राजभवन की टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने राजभवन के विशेष अधिकारी (विश्वविद्यालय) प्रीतेश देसाई और एक अन्य अधिकारी पहुंचे थे। राजभवन की टीम सुबह 11 बजे विवि के प्रशासनिक भवन पहुंची। इस समय विवि के ज्यादातर अधिकारी ज्ञान कुंभ की कलश यात्रा में थे। राजभवन की टीम सबसे पहले परीक्षा विभाग गई। वहां टीम ने मौजूद छात्रों से पूछा कि वह यहां क्यों आये हैं? छात्रों ने कहा कि पेंडिंग और मार्क्सशीट के लिए वह आये हैं। इसके बाद टीम डिग्री सेक्शन के बाहर बैठ गई और वहां आये छात्रों से परेशानियों के बारे में बात करने लगी। टीम ने छात्रों से पूछा कि डिग्री के लिए कब आवेदन किया था? कितने दिन बाद डिग्री मिल रही है? छात्रों ने बताया कि कई दिनों से डिग्री के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी तलब

राजभवन की टीम ने रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण के चैंबर में परीक्षा विभाग और डिग्री सेक्शन के सभी कर्मियों को बुलाया। यूएमआईएस के कर्मियों को भी बुलाया गया। राजभवन की टीम ने पूछा कि छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग क्यों है? पेंडिंग समय पर क्यों नहीं ठीक हो रही है? डिग्रियां समय पर क्यों नहीं मिल रही हैं? पोर्टल पर डिग्रियां अपलोड क्यों नहीं की जा रही हैं? परीक्षा विभाग के कर्मियों ने बताया कि एनआईसी में कुछ तकनीकी समस्या होने से डिग्री में परेशानी हो रही है। राजभवन की टीम ने पेंडिंग सुधार और जल्द डिग्री देने का निर्देश दिया। टीम ने पीएचडी सेक्शन का भी निरीक्षण किया और पूछा कि थीसिस ऐसे क्यों रखा है? इसे ठीक से रखिये।

एक कर्मचारी के पकड़े जाने की रही चर्चा

राजभवन की टीम के आने के बाद छात्र से मार्क्सशीट के नाम पर पैसे लेते हुए एक कर्मचारी के पकड़े जाने की चर्चा जोरों पर रही। सूत्रों के अनुसार राजभवन की टीम से एक छात्र ने कर्मचारी द्वारा 500 रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी। सूत्रों ने बताया कि एक महीने पहले बिहार विवि डिग्री बांटने में एक नंबर था, अब चार नंबर आ चुका है। हालांकि, कर्मचारी के रिश्वत मांगने और पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एक अधिकारी नहीं पहचान सके टीम को

बीआरएबीयू के एक अधिकारी राजभवन से आई टीम और अधिकारियों को नहीं पहचान सके। इस दौरान उनकी थोड़ी बहस भी हो गई। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि टीम राजभवन से आई है तो उनके हाथ-पैर फूल गये। बाद में मामला शांत हुआ। टीम ने विवि गेट पर काउंटर पर खड़े छात्रों से भी बात की और उनकी परेशानियों को जाना।

केमेस्ट्री और बॉटनी विभाग में निरीक्षण

राजभवन की टीम ने पीजी केमेस्ट्री और बॉटनी विभाग का भी निरीक्षण किया। केमेस्ट्री विभाग में बने हॉल में जल्द बेंच डेस्क और बिजली लगवाने की बात कही। इसके अलावा बॉटनी विभाग में लैब और लैबोरेट्री को देखा और सफाई व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें