Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSuman Kumar Appointed as Director of Planning Business Development at Indian Oil

एमआईटी के पूर्ववर्ती छात्र सुमन इंडियन ऑयल के बोर्ड में निदेशक बने

मुजफ्फरपुर के सुमन कुमार ने इंडियन ऑयल के निदेशक (योजना एवं व्यवसाय विकास) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वह पहले ईएंडपी वर्टिकल के कार्यकारी निदेशक थे। सुमन कुमार ने 30 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 March 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
एमआईटी के पूर्ववर्ती छात्र सुमन इंडियन ऑयल के बोर्ड में निदेशक बने

मुजफ्फरपुर। एमआईटी के सुमन कुमार ने इंडियन ऑयल के बोर्ड में निदेशक (योजना एवं व्यवसाय विकास) का पदभार ग्रहण किया। इस नियुक्ति से पहले वह इंडियन ऑयल के कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में एक्सप्लोरेशन एवं प्रोडक्शन (ईएंडपी) वर्टिकल का नेतृत्व कर रहे थे। सुमन कुमार एमआईटी, मुजफ्फरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 86 बैच के छात्र रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एमबीए और उन्नत प्रबंधन का प्रशिक्षण हासिल किया। उन्होंने 30 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ कुमार ने प्राकृतिक गैस, पेट्रो केमिकल्स, सिटी गैस वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसायों को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, एमआईटी के ही पूर्ववर्ती छात्र व समाजसेवी आरके जायसवाल ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी। साथ ही सुमन कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें