Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSujit Returns to Muzaffarpur After Epic India Ride Historical Sites Visited

भारत भ्रमण कर मुजफ्फरपुर लौटे सुजीत

सुजीत एक महीने की भारत यात्रा के बाद मुजफ्फरपुर लौट आए हैं। उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, लद्दाख, और श्रीनगर जैसे स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक जगहों पर तिरंगा लहराया। राइड को गौतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 5 Nov 2024 08:09 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक महीने का भारत भ्रमण कर सुजीत मुजफ्फरपुर लौट आए हैं। मुजफ्फरपुर से पांच अक्टूबर को ऑल इंडिया राइड की शुरुआत हुई थी। सुजीत दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, लद्दाख, कारगिल, श्रीनगर, जम्मू, हरियाणा, पंजाब और पुन: दिल्ली होते हुई बिहार लौटे हैं। राइड के दौरान सुजीत कैंप लगाकर जगह-जगह रुके और ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कारगिल हुनडरमान गांव और स्पीति के चन्द्रताल, कोमिक गांव, कारगिल वार मेमोरियल और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा भी लहराया।

इस राइड को एस्पॉन्सर रॉयल एनफील्ड के डीलर गौतम मोटर्स ने किया था। सफल राइड पर सुजीत को गौतम मोटर्स के निदेशक पंकज गौतम समेत अमन कुमार, अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज, डॉ. चन्दन कुमार, स्वेता आनंद, शालिनी कुमारी, अमित कुमार आदि ने बधाई दी है। सुजीत ने बताया कि अगला राइड नार्थ ईस्ट का होगा, जिसमें नार्थ ईस्ट के सातों राज्यों का भ्रमण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें