सुधा डेयरी प्रबंधन ने कराई फर्जीवाड़े की एफआईआर

सुधा डेयरी में नौकरी देने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रबंधन हरकत में आया। मुजफ्फरपुर स्थित तिमुल के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार ने गुरुवार को कांटी थाने में फर्जीवाड़े की एफआईआर...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर | वरीय संवाददाता , Fri, 20 Dec 2019 01:30 PM
share Share
Follow Us on

सुधा डेयरी में नौकरी देने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रबंधन हरकत में आया। मुजफ्फरपुर स्थित तिमुल के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार ने गुरुवार को कांटी थाने में फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज कराई है। ठग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। एफआईआर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रबंध निदेशक ने शिकायत में बताया कि सुधा डेयरी के नाम पर बहाली संबंधी पम्फलेट जगह-जगह लगाए गए हैं। इसमें कार्यालय का पता दिए बगैर सिर्फ मोबाइल नंबर के आधार पर बेरोजगारों को गुमराह किया जा रहा है। सुधा डेयरी में नौकरी देने के नाम पर सूबे में चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा ‘हिन्दुस्तान’ ने बीते बुधवार को किया था। हिन्दुस्तान की टीम के खुलासे में पता चला था कि पिछले छह महीने में ठग गिरोह दस हजार युवकों से ठगी कर चुका है। 

कॉम्फेड को दी गई जानकारी 

तिमुल प्रबंधन ने मुख्यालय कॉम्फेड प्रबंधन को सुधा डेयरी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी है। मुख्यालय को बताया गया है कि ‘हिन्दुस्तान’ ने ठग गिरोह का खुलासा किया है। प्रबंधन की ओर से फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें