कंपार्टमेंट वाले छात्र सितंबर के बाद ही अगली कक्षा में ले सकेंगे दाखिला
सितंबर के बाद ही कंपार्टमेंटल वाले छात्र अगली कक्षा में दाखिला ले पाएंगे। ग्रेस के बाद भी फेल छात्रों को अगली कक्षा में दाखिले के लिए इंतजार करना...
सितंबर के बाद ही कंपार्टमेंटल वाले छात्र अगली कक्षा में दाखिला ले पाएंगे। ग्रेस के बाद भी फेल छात्रों को अगली कक्षा में दाखिले के लिए इंतजार करना होगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12वीं में कुछ विषयों की परीक्षा रद्द की गई थी। इन विषयों बेस्ट 3 के आधार पर औसत अंक दिया गया है। इन परीक्षाओं में छात्रों को एक या दो विषय में कंपार्टमेंट लगा है। ऐसे छात्रों के रिजल्ट व नामांकन को लेकर सीबीएसई स्कूल संगठन तिरहुत एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने सीबीएसई से मांग की थी। पूछा था कि जब मुख्य परीक्षा रद्द की गई तो अब कंपार्टमेंटल कैसे लिया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन बच्चों को कंपार्ट लगा है उनकी परीक्षा सितंबर तक ले ली जाएगी। ग्रेस के बाद भी अगर ये फेल हुए हैं तो इन्हें परीक्षा देनी होगी।
नामांकन में फंसा पेच, बाहर भी कर चुके थे आवेदन
12वीं में जिन छात्रों को कंपार्ट लगा है उनके सामने एडमिशन की दिक्कते हैं। नामांकन के लिए आवेदन करने के बाद भी इन्हें अभी दो महीने रूकना पड़ेगा। छात्र समेत कई अभिभावकों ने कहा कि हमारा नामांकन होगा या नहीं, अब इसमें भी पेच फंस गया है। बाहर के कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। कॉलेज तो हमारा इंतजार नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।