एमडीएम में मिला कीड़ा, बच्चों ने नहीं किया भोजन
रामपुर भसौन गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने भोजन करने से इंकार कर दिया। वार्ड सदस्य और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर रसोइयों को साफ-सफाई करने की हिदायत दी। बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 08:13 PM

सकरा। रामपुर भसौन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम में कीड़ा मिलने पर छात्र-छात्राओं ने भोजन करने से इंकार कर दिया। सूचना पर वार्ड सदस्य और कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे। रसोइयों को साफ-सफाई कर खाना बनाने की हिदायत दी। प्रखंड साधनसेवी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि खाना में कीड़ा मिलने से बच्चों ने भोजन करने से इंकार दिया था। हालांकि बाद में सभी बच्चों ने भोजन किया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तीन महीने का राशन आवंटित करने से चावल में कीड़ा निकल जा रहा है। सफाई करने में भूलवश कीड़ा छूट गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।